इस बार का चुनाव सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा : राव नरेंद्र सिंह

रणघोष अपडेट. नारनौल

सोमवार को नारनौल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेंद्र सिंह ने क्षेत्र के 1 दर्जन गाँवो में जनसंपर्क कर वोटों की अपील की । इस अवसर पर मुंडावर से विधायक ललित यादव , टिकट आवदेक राव होशियार सिंह , विजय यादव रिटायर्ड आईएस , तेजप्रकाश एडवोकेट , राकेश यादव रिटायर्ड जज , प्रदीप यादव , महेश सोडा व अन्यों ने गाँवो में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेंद्र सिंह के पक्ष में जोर शोर से अभियान चलाया। इस अवसर पर राव नरेंद्र सिंह ने सभाओं के माध्यम से कहा कि आज प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार को बदलने का मन बना चुकी है , और इस बार का चुनाव केवल विधायक का ही चुनाव नही बल्कि प्रदेश सरकार में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा । जिस प्रकार से आज का युवा वर्ग देश मे सर्वाधिक बेरोजगारी की मार झेल रहा है व वहीं लगातार बढ़ती महंगाई के चलते हर घर का बजट पटरी से उतर चुका है व क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध के चलते क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है । युवा , किसान , मजदूर , दुकानदार से लेकर व्यापारी तक हर वर्ग भाजपा के शासन से बेहद दुखी है व आने वाले समय में बदलाव की ओर देख रहे हैं । इस अवसर पर मुंडावर से विधायक ललित यादव ने कहा कि मैं पिछले कई दिनों से लगातार इस क्षेत्र में लोगों से रूबरू हो रहा हूँ , जिस प्रकार से राजस्थान में हर 5 साल में  सरकार बदलने की प्रथा चली हुई है उसी प्रकार हरियाणा में भी 10 साल में सरकार बदलने की प्रथा है , जिस प्रकार से 10 साल कांग्रेस सरकार सत्ता में रही व अब भाजपा को 10 साल हो गए और अब आने वाले समय मे पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है । उन्होंने कहा कि आपका एक मत राव नरेंद्र सिंह को केवल विधायक नही बल्कि उस से कहीं ऊपर का पद इन्हें मिलेगा और क्षेत्र में बचे हुए विकास कार्यों को दुबारा से पटरी पर चढ़ाने का काम करेंगे । इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों मौजूदा सरपंच , पूर्व सरपंच , नम्बरदार , पंच व अन्य स्थानीय मौजिज लोग उपस्थित रहे ।