67 दिनों से चल रहा है धरना
खंड खोल के गांव पाली में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर अंडरपास संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज 12वें दिन भी ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे, जबकि प्रधान ओमप्रकाश की अध्यक्षता में चल रहा यह धरना आज 67वें दिन में प्रवेश कर गया। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद, सवानिवृत्त एसडीओ बीडी यादव, कैप्टन राजकंवर अहरोद, रामस्वरुप अहरोदिया व जीराम पहलवान शामिल हैं।
धरने में कर्नल राजेंद्र सिंह धवाना, कप्तान मनफूल सिंह, मा. दयाराम यादव, सत्यनारायण नंबरदार व मूलचंद आर्य ने अपना समर्थन दिया। अपने संबोधन में कर्नल राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने अपने हकों की खातिर लडऩा सीख लिया है, जो एक अच्छी बात है। विशेष तौर पर यहां के ग्रामीण अब अपनी जायज मांगों के लिए एकजुट होना सीख गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया शुरु नहीं हो जाएगी, तब तक ग्रामीणों का शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रहेगा। मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद ने कहा कि सरकार को अविलंब इस जायज मांग को पूरा करना चाहिए, क्योंकि ग्रामीण खेतों में चल रहे कामकाज को छोडक़र धरने व भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
उधर, ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर अंडरपास न बनने पर सभी को परेशानी झेलनी पड़ेगी और ये जायज मांग है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह, सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल व समाजसेवी व कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव भी धरने पर आकर इस मांग को जल्द पूरा होने का विश्वास दिला चुके हैं। इसलिए सरकार को अब इस अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया शुरु कर देनी चाहिए।