नगर परिषद रेवाडी चेयरमैन पद के लिए बुधवार को एबीवीपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश सिराधना की पत्नी कमला सिराधना ने जिला बीजेपी कार्यालय में अपना बायोडाटा अध्यक्ष हुक्मचंद यादव को सौंपकर दावेदारी जताई। सिराधना ने कहा कि वे गत 15 सालों से एबीवीपी संगठन में रहते हुए विद्यार्थियों और आमजन की आवाज उठा रहे हैं। साथ ही अब वे अपनी पत्नी कमला के साथ मिलकर जनसेवा रूपी मिशन को मुकाम तक ले जाएंगे। इस मौके पर जगदीश सिराधना, एबीवीपी वरिष्ठ कार्यकर्ता मनीष गुप्ता, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अजय कांटीवाल, एडवोकेट रविंद्र पोसवाल, मंजीत जांगिड, हरिप्रकाश शर्मा, विपिन यादव जैनाबाद ,हरकेश यादव ,कुलदीप दोरातां, जुगनु सैनी, सोनू रोझूवास, विकास यादव, सीएस राव, नितेश यादव, मनीष, जॉनी, भरत व प्रीत मोर्य सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।