प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कृषि कानूनों के मसले पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस पर कांग्रेस की ओर से पलटवार किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को ‘थका दो और भगा दो’ की नीति पर काम कर रही है, लेकिन इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ टीवी पर सफाई दे रहे हैं, सरकार चिट्ठियों की दुहाई दे रही है लेकिन कोई भी किसानों का भला नहीं चाह रही है। उन्होंने कहा कि ‘न ढोंग की नीति’, ‘न झूठ का प्रचार, तीन काले कानून खत्म करे भाजपा सरकार। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी सिर्फ टीवी पर बयान दे रहे हैं, वो आंदोलनकारी किसानों से खुद चर्चा क्यों नहीं करते हैं। पीएम मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की किस्त भेजने पर अधीर रंजन बोले कि अभी भी बिचौलिया मौजूद है और पूरी राशि किसानों तक नहीं पहुंच रही है। बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रही है।