गांव कुंड स्थित लोटस गार्डन में आगामी 9 जनवरी को सामाजिक कार्यकर्ता स्व. हेमंत यादव मनेठी व स्व. डा.अभिलाष यादव मनेठी की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी रविंद्र हाथी ने माजरा ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ खोल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार करेंगे तथा कुंड चौकी प्रभारी राजेश कुमार भी उपस्थित रहेंगे। यह रक्तदान शिविर श्री जोगिेंद्र मेमोरियल चैरिटेबल ब्लक बैंक के सहयोग से होगा।