कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर, वर्तमान परिस्थितियों तथा आगामी योजनाओं को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में कोर ग्रुप की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। जिन पर अमल करने को लेकर कार्ययोजना भी तैयार की गई। बैठक में आगमी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर उत्सव मनाने की बजाय जनसेवा के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया गया।
इस वर्चुअल बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश प्रभारी विनोत तावड़े, सहप्रभारी बहन अन्नपूर्णा, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री चौ. विरेंद्र सिंह, रोहतक सांसद डा. अरविंद शर्मा, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मवीर यादव, सांसद रमेश कौशिक, सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल, पूर्व सांसद डा. सुधा यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु समेत प्रदेश के मंत्री, विधायक एवं पदाधिकारियों समेत कोर ग्रुप के सदस्य शामिल हुए। बैठक में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सुझाव रखते हुए कहा कि आशंका जताई जा रही है कि कोविड की तीसरी लहर ग्रामीण क्षेत्रों व बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगी। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर स्थित सीएचसी, पीएचसी व सब सेंटरों को अपग्रेड करने की आवश्यकता है। इसके लिए आधुनिक मशीनों, पर्याप्त पेरा मेडिकल स्टॉफ की भर्ती, भवनों का विस्तारीकरण करने के साथ-साथ दवाइयों का कोटा बढ़ाते हुए इनकी ऑनलाइन निगरानी या बोर्ड पर दवाओं की उपलब्धता संबंधी तमाम विवरण अंकित कराया जाए। जिससे लोगों को दवाइयों संबंधी सभी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में कोरोना की दूसरी लहर पर अति शीघ्र काफी हद तक काबू पाया है, उसी प्रकार सभी के सांझा प्रयासों से तीसरी लहर के आने से पूर्व ही इसके खात्में की पूर्ण योजना तैयार की जाए। यादव ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत सभी सांसदों, मंत्रियों व पदाधिकारियों का आभार जताया कि एक तरफ जहां विपक्षी दल महामरी के दौरान केवल बयानबाजी करता रहा, वहीं भाजपा की मजबूत टीम ने जमीनी स्तर पर काम करके लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया। कोसली विधायक ने यह भी बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात साल पूरे हो रहे हैं। संगठन ने यह निर्णय लिया है कि इस दिन को उत्सव की बजाय जनसेवा के रूप में मनाएंगे। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ब्लड डोनेशन कैंप, मास्क व सैनिटाइजर वितरण, गांवों में सैनिटाइज अभियान, चिकित्सीय किट वितरण, राशन वितरण समेत तमाम जनसेवा के कार्य किए जाएंगे।