रेलवे ने एक नवंबर से 13000 ट्रेनों के टाइम टेबल बदलने की खबर को गलत बताया है। रेलवे ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि किसी भी ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया जा रहा है।
मार्च के अंतिम सप्ताह में हुए लॉकडाउन के बाद से ही देश में नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है। मौजूदा समय मे 702 स्पेशल ट्रेन और 450 त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसके अलावा मुम्बई और कोलकाता क्षेत्र में कुछ उप शहरी ट्रेन भी चलाई जा रही हैं। विभाग ने कहा कि अगले आदेश तक भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती रहेगी।
स्पेशल ट्रेन की मांग की रेलवे बोर्ड लगातार समीक्षा कर रहा है। ये सभी स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखकर चलाई जा रही हैं। फिलहाल किसी भी ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया जा रहा है।