गणतंत्र दिवस पर गांव बोहतवास भोंदू में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुईं। इस प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया।जिसमे मुसेपुर प्रथम भोतवास भोंदू द्वितिय ओर नथेड़ा ग्राम की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर पार्षद अमित यादव, सरपंच विक्रम व आम आदमी पार्टी रेवाड़ी जिलाअध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने इनाम वितरित किया। सभी ग्राम वासियो के सहयोग से भागीरथ क्रिकेट प्रतियोगीता का समापन पार्षद अमित यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए किया। सभी ग्रामवासी रामशरण ,रामदयाल,चंदगी राम राम चंद्र,हरीश व समस्त युवा साथियो की मौजूदगी ने खिलाडियों की हौंसला अफजाई की।