जाटूसाना सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना में 72वां गणतंत्र दिवस बड़ी  धूमधाम से मनाया गया । जिला पार्षद अमित कुमार, कुमारी मनीषा एवं जगदीश कुमार प्राचार्य के साथ ध्वजारोहण किया। अमित कुमार ने देश के वीर  शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस कि शुभ कामनाएं दी। जिला पार्षद ने स्कूल में कई विकास कार्य करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर बिलेंदर  सिंह सैनिक भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने एक बहुत ही मेहनती प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर व प्रकृति से संबंधित फोटो प्रदर्शनी, प्राचीन कालीन सिक्कों की व प्राचीन कालीन डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई। प्रेरणा विकास समिति जाटूसाना के द्वारा राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय जाटूसाना से सत्र 2019 2020 की क्लास 9 वीं और 12 वीं तक के उन 25 बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर प्रवेश धनखड़, शिक्षा अधिकारी जाटूसाना मोहनलाल समाजसेवी,शिवनारायण पंचायत समिति सदस्य प्रेरणा विकास समिति जाटूसाना के अनेक सदस्य समेत अनेक सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर जगदीश कुमार ने सभी का धन्यवाद एवं हरि प्रकाश ने कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *