रणघोष अपडेट. कुंड खोल, (भारद्वाज)
लॉकडाउन के चलते अपने घर में रहकर अपनी प्रतिभा का दम दिखाने वाली गांव कुंड निवासी एवं न्यू ईरा स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा जहान्वी पुत्री संदीप भारद्वाज फन्नी को क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में रेवाड़ी जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ. अरविंद यादव, समाजसेवी यशु प्रधान माजरा, मंडल अध्यक्ष जीतू चेयरमैन, डॉ. रामनिवास, पूर्व सरपंच मुंशीराम मनेठी, शिक्षाविद मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद ने भाग लिया व विजेता जहान्वी भारद्वाज को सम्मानित किया।