बुधवार को नगर परिषद चेयरमैन पद की आजाद उमीदवार उपमा यादव व सतीश यादव पूर्व जिला प्रमुख ने शहर में काफी जगह पर कार्यक्रमो में शिरकत कर हाथ की घड़ी चुनाव निशान पर बटन दबाने की अपील की। सतीश यादव ने चुनाव जीतने के बाद जनता के हित मे कार्य करने की अपनी रणनीति के बारे में जनता से विस्तार में चर्चा की। सतीश यादव ने कहा कि हम लंबे समय से जन सेवा से जुड़े है व निरंतर जनता की सेवा के लिए हमेशा चौबीस घंटे लोगो के सुख दुख में सदैव साथ रहते है जिसके चलते अब जनता ने भी हमे चेयरपर्सन की कुर्सी ओर बैठने का मन बना लिया है। पूरी रेवाड़ी शहर की जनता हमारे परिवार की सदस्य है व परिवार का सदस्य ही अपने परिवार के सुख दुख में साथ देता है। हमने अनेक ऐसी रणनीतियों पर कार्य करके अपना घोषणा पत्र तयार किया है जिसमे लोगो को हर प्रकार की तकलीफ व परेशानियों से निजात दिलाई जाएगी। समाज मे होने वाली छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हमारे घोषणा पत्र में है जिन पर कार्य किए जाएंगे। यहां बता दें किपूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास पूरी ताकत के साथ उपमा यादव के लिए जुटे हुए हैं। वही उपमा यादव ने भी बुधवार को लगातार डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत हंस नगर, अजय नगर, कंपनी बाग, कुतुबपुर व धक्का बस्ती में घर घर जाकर हाथ घड़ी के निशान के लिए वोट मांगा।