चुनाव शहर की सरकार का : जेजेपी प्रत्याशी मान सिंह ने कहा भाजपा-जेजेपी सरकार ही कराएगी विकास

रणघोष अपडेट. धारूहेड़ा


   नगर पालिका धारूहेड़ा चेयरमैन पद के लिए भाजपा- जेजेपी प्रत्याशी राव मान सिंह ने कहा कि धारूहेड़ा का विकास हमारी सरकार ही कराएगी। विपक्ष के पास 2024 तक आलोचना करने के अलावा कुछ नहीं है। जनसंपर्क अभियान के तहत युवा प्रत्याशी ने कहा कि सरकार और प्रशासन के सहयोग से ही धारूहेड़ा की तस्वीर बदलने जा रही है। डोर टू डोर अभियान के तहत शहर के बास रोड, वार्ड नंबर 3 4 , सेक्टर 6 मैं डोर टू डोर किया और लोगों से अपने समर्थन में वोट की अपील करते हुए  कहा कि जिस प्रकार गठबंधन ने उन पर विश्वास और भरोसा करके टिकट देने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजस्थान के दूषित पानी का जिक्र करते हुए कहां की यह मामला दो राज्यों के बीच का है जिस पर राजस्थान सरकार से बात चल रही है और जल्द ही इस मामले को निपटा कर समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा टूरिज्म के पूर्व चेयरमैन राव इंद्रपाल , महेश चौहान, जेजेपी जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल, राजकुमार रिढाऊ, अभिमन्यु राव , राव मनजीत जैलदार, रामपाल यादव बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष ,संजीव तंवर, किरणपाल यादव , मनोज सैनी बीजेपी मंडल अध्यक्ष , प्रदीप जैलदार , दीपचंद चेयरमैन, कंवर सिंह पटवारी , राजबीर तिहाड़ा, महेंद्र सिंह चौहान, झम्मन सिंहप्रेमदास लोधी, रामपाल, नानक चंद , सतीश सरपंच, संदीप कुंडू, राकेश चेयरमैन, सुविधा शास्त्री, रमेश इसराना, तोताराम सैनी, हरि सिंह , मास्टर राजारामसुरेंद्र गनमैन ,बाबूलालखुशीराम, किशोरी लाल, राधेश्याम मास्टर, रतिराम, सुभाष जैनविनोद सोनी , सुभाष भारद्वाज , डॉक्टर बीर सिंह , पवन ढाकिया, प्रकाश चंद , रामस्वरूप  शेर सिंह , संजय राजावत, कैलाश पालडी, बिमला चौधरी, कमलेश डाबला,मेनका सोनी, आरके बलवारिया, संजय शेरपुर, सहित अनेक पार्टी के दोनों पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *