गांव मनेठी में चौकीदार सतपाल सिंह के घर बिजली का शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे घर में रखा लाखों रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ गया। पुलिस में दर्ज शिकायत में चकीदार ने बताया कि गत दिवस शाम के समय बिजली का शार्ट सर्किट होने से चिंगारी उठी और देखते–देखते आग ने पूरे घर को लपेटे में ले लिया। आग से घर मे ंरखा पूरा सामान जल गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास भी किया, किंतु तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त व्यक्ति को सहायता राशि प्रदान की जाए।