रणघोष अपडेट. चरखी दादरी
दादरी के भिवानी-रावलधी बाइपास रोड की हालत जल्द ही सुधरने वाली है। बाढड़ा विधायक नैना चौटाला के मांग पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबे इस सड़क की मरम्मत के लिए 3.30 करोड़ रुपये के एस्टीमेट को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया जाएगा। बाइपास सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद हजारों की संख्या में वाहन चालकों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि दादरी शहर के अंदर से भारी व अन्य वाहनों के रूट को डायवर्ट करने के लिए भिवानी-रावलधी लिंक रोड बाइपास का निर्माण किया गया था। वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मार्ग पर बने रेलवे ओवरब्रिज का उदघाटन किया था। उसके बाद से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ था। लेकिन वाहनों का आवागमन अधिक होने तथा समय पर मरम्मत न होने के कारण पिछले करीब दो वर्षों से बाइपास की हालत लगातार खस्ता होती जा रही थी। सड़क पर बने काफी संख्या में गड्ढों के कारण पिछले करीब एक वर्ष से वाहन चालक इस सड़क मार्ग का प्रयोग करने से परहेज करने लगे है। सड़क पर गड्ढों से निकली रोड़ी, पत्थरों के कारण दुपहिया वाहन चालकों को फिसल कर चोटिल होने का भी खतरा बना रहता है। जिसके चलते पिछले काफी समय से वाहन चालकों व स्थानीय निवासियों द्वारा इस सड़क के मरम्मत की मांग उठाई जा रही थी। ऐसे में दादरी लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब चार माह पहले इस सड़क की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाकर मंजूरी के लिए भेजा गया था।