कसौला थाना पुलिस ने सब्जी बेच कर वापस लौट रहे एक पिकअप चालक से लिफ्ट लेकर दो महिलाओं द्वारा हजारों रुपये की नकदी चोरी करने के मामले मे आरोपी दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिलाओं की पहचान हरिनगर निवासी मुकेश उर्फ पिंकी व शास्त्री नगर निवासी अमृता के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं से चोरी की राशि बरामद कर ली है। जांचकर्ता ने बताया कि जयपुर के गांव ढाणी बाग निवासी प्रहलाद ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह बृहस्पतिवार को बहादुरगढ़ में सब्जी बेच कर वापस कोटपुतली लौट रहा था। वह एनएच-71 पर पटौदी रोड पुल पर पहुंचे तो दो महिलाओं ने एनएच-48 तक लिफ्ट ले ली थी। रास्ते में उन्होंने अपनी पिकअप को एक ढाबा के पास रोक दी, जिसके बाद महिलाएं भी पिकअप से नीचे उतर गई थी। महिलाओं के जाने के बाद प्रहलाद ने पिकअप की सीट के नीचे देखा तो सब्जी बिक्री के 49 हजार रुपये नहीं थे। दोनों महिलाएं नजदीक ही एक खेत में जाकर छुप गई। प्रहलाद की सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली। कसौला थाना पुलिस ने प्रहलाद की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।