– दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में टीमें गठित , हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके आप मांग सकते है मदद
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में जिलावासियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जननायक जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए आम जन की सहायता के लिए जिला हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए हैं। पार्टी द्वारा जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जिले में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, इनमें इनसो व जेजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। जेजेपी जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल ने बताया कि कोरोना महामारी में एक सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान अगर किसी जिलावासी को ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन तथा आवश्यक वस्तुओं से संबंधित समस्याएं आती है तो वे तुरंत जेजेपी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को पार्टी स्तर, सरकार एवं प्रशासन की मदद से शीघ्र अतिशीघ्र राहत पहुंचाते हुए सहायता मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिले में अलग-अलग टीमें गठित करते हुए ऑक्सीजन, प्लाज्मा, बेड, मास्क सेनेटाइजर व अन्य जरूरी वस्तु आदि की सहायता के लिए कोविड वॉलंटियर्स के मोबाइल नंबर जारी किए है ताकि जरूरतमंदों तक तेजी से राहत पहुंचाई जा सके।
सहायता के लिए संपर्क करें-
ऑक्सीजन सहायता के लिए वॉलंटियर्स
मलखान सिंह मालपुरा 9416422957
संदीप कुमार खोरी 8053727272
रवि कुमार मसीत 8684949445
अजय कुमार रेवाड़ी 7206038301
प्लाज्मा सहायता के लिए वॉलंटियर्स
टेकचंद सैनी रेवाड़ी 9215568173
अमन जून रेवाड़ी 9991999113
विपिन यादव माजरा 9812131261
अरूण यादव रसगण 8901465507
बेड सहायता के लिए वॉलंटियर्स
विजय भूरथला कोसली 9958495007
रणबीर सिंह बालावास जाट 8818002875
सत्येंद्र झाबुआ 8929294977
राजू चौधरी बावल 9812148800
मास्क, सैनीटाईजर व अन्य सहायता के लिए वॉलंटियर्स
राजबीर सिंह तिहाडा 9728527285
बच्चू सिंह शाहपुर 9728134469
किशनसिंह प्राणपुरा 9416708808
बिमला चौधरी महेश्वरी 9467280484
धर्मवीर महलावत बावल 9812860528
कमल शर्मा मंगलेश्वर 9991535750
जिला सहायता केंद्र
श्यामसुंदर सभरवाल 9416028777
विजय भूरथला 9958495007