रणघोष् अपडेट. हरियाणा से
हरियाणा के झज्जर के सेहलंगा गांव की मुस्कान डागर ने यूपीएससी परीक्षा में 72वां रैंक हासिल कर शानदार सफर तय किया। मुस्कान ने दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा दी था। इससे पहले उसको 474 वां रैंक मिला था। मुस्कान ने अच्छे रिजल्ट के लिए फिर से तैयारी की। जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, सफलता उन्हीं को हासिल होती है दोस्तों जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते। कवि की इन्हीं पंक्ति को मुस्कान ने चरितार्थ किया है। मुस्कान ने पिछली बार 474वां रैंक हासिल हुआ था। उसने रैंक में सुधार को लेकर ओर ज्यादा मेहनत की ओर इस बार देश भर में 72वों रैंक हासिल किया। मुस्कान इन दिनों यूपीएससी की ट्रेनिंग पर है।