गरीब परिवारों झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले आमजन को सर्दी के प्रकोप से बचाव हेतु, व इनके राशन कार्ड, आधार कार्ड, व अन्य दस्तावेज बनवाने हेतु सरकार जल्द से जल्द कदम उठाए,पूरे प्रदेश में लाखों मजदूर परिवार ऐसे है जिनके परिवार के पास छत तक नही है ये परिवार खुले आसमान के नीचे झुग्गी बनाकर अपना आशियाना तैयार करके रहने को मजबूर हैं, क्योकि सरकार ने आज तक न तो इनको सरकारी योजनाओ का लाभ देती है क्योंकि अब तक इन लोगो के पहचान के कागजात तक नही बनाकर दिए हैं, जिससे ये सरकारी योजनाओ से वंचित हैं, खाने पीने से लेकर बी पी एल मकान तक इनको नसीब नही है,क्योकि पहचान के कोई भी दस्तावेज अब तक नही बन पाए, आज भी ये लोग पशुओं की तरह रहने को मजबूर हैं, इस भीषण सर्दी से बचाव के लिये कैलाश चंद एड्वोकेट ने पत्र लिख कर मांग की है कि सरकार इनके लिये कुछ पहनने व ओढ़ने के लिये सहायता उपलब्ध करवाए