गांव टीकला में बाबा भगवानदास क्लब द्वारा क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतिेयोगिता में राजस्थान की तेहड़का गांव की टीम प्रथम रही दूसरी पर टीकला ने बाजी मारी। कुल 50 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बावल खंड समिति के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह छिल्लर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस तरह के आयोजन से छिपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के युवाओं को खेल एवं शिक्षा में अग्रणी देखना चाहते हैं। इसलिए उनका बचा हुआ जीवन इस क्षेत्र की सेवा को समर्पित है। विजेता टीम को 21 हजार एवं दूसरी पोजीशन वाली टीम को 15 रुपए सम्मान स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर रतन सरपंच, विजय भल्लूवास, भूप सुबेदार, भूप सिंह, देवेंद्र, ललित, बलजीत, बबलू, पृथ्वी सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।