टोल प्लाजा पर बैठे किसानों को मिल रहा कर्मचारियों का समर्थन, सामाजिक संगठन भी शामिल हुए

गंगायचा टोल प्लाजा पर किसानों का लगातार 14 वे दिन धरना परदर्शन जारी रहा । शुक्रवार भारतीय किसान यूनियन(चढूनी),जय किसान आंदोलन , आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन एवम अन्य किसान सेंगठनों के साथ एआईके सी कर्मचारी संगठन, हिसार, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संगठन,बिजली बोर्ड़ फतेहाबाद कर्मचारी सेंगठनों ने टोल प्लाजा पर पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे किसानों,मजदूर,पूर्व कर्मचारियों के इस जीवट संघर्ष का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने किसानों के विरुद्ध केंद्र सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों को समाज के सभी वर्गों के लिए आर्थिक सामाजिक गुलामी का प्रतीक बताया। कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों में प्रधान मनोज बडाला हिसार , एएचपीसी प्रेजिडेंट मदनलाल फतेहाबाद,केंद्रीय कमेटी मेम्बर राजपाल बोदिवाली आदि कर्मचारी नेताओं ने धरना किसानों को विश्वास दिलाया कि अब यह लड़ाई केवल किसानों तक सीमित नही रह गई है।अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला प्रधान चैयरमैन महावीर सिंह रोहड़ाई ने किसानों की दोनो मुख्य मांगों को आज की वार्ता में नही माने जाने पर अपने संगठन को मजबूती से किसान धरना परदर्शन में पूरी तरह उतार देने की बात कही। कंहोरी गांव के किसान भाइयों जगबीर सिंह,दीपक ,जोगेन्दर,बिल्लू,महेंद्र,नरेंद्र फोर्ड किसानों ने धरना स्थल पर आंदोलनरत किसानों का समर्थन करते हुए कल से छोटे रूप में लंगर शुरू करने की बात कही,ताकि इस टोल प्लाजा पर भी 24 घंटे किसानों के आंदोलन की अलख जगती रहे। भारतीय किसान यूनियन(चढूनी)के रेवाड़ी जिला प्रधान समे सिंह ने सभी का आभार जताया। धरना स्थल पर जय किसान आंदोलन के संयोजक धर्मपाल नंबरदार,भारतीय किसान यूनियन के उप प्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर,वैद लाला,रोहड़ाई से अजीत सिंह,फतेहपुरी से सज्जन पहलवान,रोजहुवास से पूर्व सरपंच आजाद,सवाचनंद लम्बरदार,घासेड़ा से पृथ्वी,जयपाल,भीम सिंह,बलराम सुनारिया,पूर्व प्रधान हरि सिंह मूलोधिया नैनसुखपुरा,किशनगढ़ से चुन्नी लाल,गंगायचा जाट से चौधरी महावीर सिंह,पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह,महावीर सिंह,कृष्ण कुमार,सोमवीर,सरजीत,रविंदरपाल,अभय सिंह,असदपुरा से मनवीर शर्मा,फिदेड्डी से बाबूलाल,आदि बहुत संख्या में किसान मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *