दिल्ली के लाल किले पर मंगलवार को एक धार्मिक झंडा लगाने वाले प्रदर्शनकारियों में शामिल दीप सिद्धू किसान संगठनों की आलोचना का केंद्र बन गया है। इसी बीच दीप सिद्धू फेसबुक पर लाइव हुआ और किसान नेताओं को धमकी दी। जिसमें दीप सिद्धू ने कहा कि ‘अगर मैंने मुंह खोला तो कई किसान नेता बेनकाब हो जाएंगे, लाल किले पर क्या हुआ और किसके कहने पर हुआ जब सच सामने आएगा तो सारे के सारे किसान नेता आंदोलन छोड़कर भाग खड़े होंगे।’ किसान नेताओं ने दीप पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान प्रदर्शकारियों को लाल किला की ओर बढ़ने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’ लक्खा सिधाना की तलाश कर रही है।
दीप सिद्धू, लक्खा सिधाना के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बना लक्खा सिधाना के नाम लिए हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति से रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की प्रासंगिक धाराओं के तहत उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों को भी जोड़ा गया है।