नगरपालिका कनीना के चेयरमैन सतीश जेलदार ने शक्रवार को कोरोना रोधी पहली डोजी ली। उप नागरिक अस्पताल में उन्हें चिकित्सक स्टाफ द्वारा टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि महामारी से बचावे के लिये 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्ति डोज लगवायें। डोज लगवाने के बाद कोविड का खतरा कम होता है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका की ओर से ढाई टन सैनेटाईजर उपलब्ध कराया गया है जिससे नगरपालिका प्रशासन द्वारा शीघ्र ही सभी वार्डों को सैनेटाइज कराया जायेगा। गुरुवार को कोर्ट परिसर में छिडक़ाव किया गया था। नपा चेयरमैन सतीश जेलदार व सचिव नवीन पाण्डेय ने बताया कि उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों में, विद्यालयों को भी सैनेटाईज कराया जायेगा। लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में वाणिज्यिक कार्यालय नहीं खुल सके हैं। जिससे आर्थिक तंगी दिखाई देने लगी है।