नगर परिषद रेवाडी के चेयरमैन पद के उम्मीदवारों में बीजेपी प्रत्याशी पूनम यादव 25965 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मीदवार उपमा यादव को 2087 वोटों से हराकर विजय प्राप्त की। इस नगर परिषद चेयरमैन के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी उपमा यादव को 23878, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम यादव 15271, बीएसपी प्रत्याशी मंजू कुमारी ने 4114, निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला राव ने 3262 तथा निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति रानी ने 1086 वोट प्राप्त किए वहीं 700 वोट नोटा पर पडें। वहीं नगर पालिका धारूहेडा के चेयरमैन पद के उम्मीदवारों में कंवर सिंह ने 3048 वोट प्राप्त कर विजय प्राप्त की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मीदवार संदीप बोहरा को 632 वोटों से पराजित किया। नगर पालिका चेयरमैन पद के उम्मीदवार संदीप बोहरा को 2416 वोट, बाबूलाल को 2280, कुमारी राज को 2160, खेम चंद को 2061, मान सिंह को 1657, शिवदीप को 1536, दिनेश राव को 793, सूदासन को 100, महेश चंद को 83 वोट प्राप्त हुए तथा 116 वोट नोटा पर पडे।