मोर्निंग ग्लोरी पब्लिक सोसाइटी के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों के सहयोग से चलाये जा रहे कुपोषण से जंग नारायणी सेवा का आयोजन नई नयी अनाज मंडी वार्ड नम्बर 21के पार्षद राजेन्द्र कुमार सिंगला के द्वारा वितरित किया गया | इस अभियान के तहत साठ वर्ष से अधिक उम्र की विधवा एवं बेसहारा महिलाओं को हर माह पूरे महीने का राशन ( दाल, चावल, चीनी, घी, आटा, तेल, नमक, मसाले, चायपती, नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन) आवंटित किया गया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उमिता गुप्ता, बलजीत भौरा, सुरेन्द्र गांधी, विरेन्द्र यादव,ललित शर्मा, अमित मित्तल की ओर से स्वर्गीय मनीष मित्तल, अनुराग सिंगला, श्याम सुन्दर, शाहरुख़, आदर्श अग्रवाल, शगुन जैन,सोमदत, राजरानी अधल्खा,चहक मितल, सचिन खुराना एवं अरुण जैन आदि ने योगदान दिय। संस्था कि प्रधान सलोनी सिंगला ने काउन्सलर चहक मित्तल के इस कार्यक्रम को अच्छे से चलाने में एवं सभी उपरोक्त लिखे स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग संकल्प एवं लगातार प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हुआ है | इस काम में योगदान देने पर 80 जी के तहत आय में छूट भी है।