तीन जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की हुई शादियां, समाज ने किया कन्यादान
पंजाबी बिरादरी रेवाड़ी की तरफ सर्व जातिय विवाह सम्मलेन करवाया गया जिसमें 3 जरुरत मंद लड़कियों की शादी करवाई गईं। सर्व समाज के सहयोग से यह आयेाजन किया गया जिसमें जगन गेट चौकी से बारात निकली गई जिसमे सभी बाराती ढ़ोल की थाप पर नाचते नजर आये। सभी ने श्री सुखमणि साहिब जी क़े पाठ मे हाजरी लगाईं और अरदास कर नए जीवन की शुरुआत की। पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा ने बताया कि शादी मे तीनो कन्याओं को उपहार स्वरुप सामान दिया गया जिसमें एलईडी टीवी,फ़्रीज सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, बेड, गद्दे, अलमारी, ड्रेसिंग, मिक्सी, सोने चांदी के जेवर, आदि सामान दिया गया। इस पुण्य कार्य मे पंजाबी बिरादरी के सभी सदस्य व सर्व समाज क़े लोगों ने तन मन धन से सहयोग किया। संगठन सदस्य नम्रता सचदेवा ने बताया कि सभी लड़कियों की उम्र 18 वर्ष व लड़को कि 21 वर्ष जांची गई। सभी लड़क़े वालों क़े घर शौचालय हो इसकी भी पड़ताल की गई। आगे भी ऐसे सामूहिक विवाह सम्मलेन किए जाएंगे। सम्मलेन मे आये सभी लोगो ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनायें दी
Colldahl Jädeström, E priligy generico