गांव टांकड़ी स्थित पीएचसी पर स्व पंडित परशुराम शर्मा के पुत्र रामशरण, लक्ष्मी नारायण व देवेन्द्र ने कोविड मरीजों की मदद के लिए 25 आक्सीमीटर , लगभग 100 कोरेाना संक्रमित मरीजों के लिये दवाईया जनहित मे उपलब्ध करवाई। पीएचसी टांकडी पर डॉ. जितेन्द्र, डॉ.नमिता राव व पंकज यादव ने दवाईयों को प्राप्त किया। बताया कि इस महामारी मे समाजसेवी लोग आगे आकर जनहित में मदद कर रहे है। इस प्रकार के कार्य से सभी को प्रेरणा मिलती है । प्राप्त दवाईया होमआईसोलेशन के मरीजों को जरुरत के हिसाब से उपलब्ध करवाई जायेगी।