रेवाडी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड चुके प्रशान्त सन्नी यादव ने श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिये अपने बुढपुर कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से आये डॉ. आरबी यादव, जितेन्द्र व यशपाल को एक लाख 51 हजार रुपए राशी का चैक देकर मंदिर निर्माण मे अपना योगदान दिया । इस मौके पर प्रशान्त सन्नी यादव ने बताया कि मंदिर निर्माण प्रत्येक भारतीय के लिये गर्व कि बात है व सभी धर्म प्रेमियों से अपील करते हुऐ कहा कि सभी को अपने मन से मंदिर निर्माण के लिये अपना योगदान देना चाहिए। इसी कड़ी में प्रशान्त सन्नी यादव के बेटे माधव ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी गुल्लक से 111 रुपए की राशी मंदिर निर्माण के लिए दी।