रेवाड़ी मंडल भाजपा अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में 9 जनवरी व 10 जनवरी को होने वाला कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के संदर्भ में चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बारे व शिविर को सफल बनाने के लिए विस्तार से विमर्श किया गया। सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारियां दी गई व योजना बनाई गई जिसमें प्रशिक्षण स्थल में स्वागत, रजिस्ट्रेशन, जलपान, मंच संचालन, वक्ताओं का सम्मान , भोजन व साज-सज्जा पर विस्तृत रूप से चर्चा व चिंतन किया गया। इस बैठक में विशेष रुप से जिला भाजपा के महामंत्री यशवंत भारद्वाज ने मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई इसके अलावा जिला भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता नव निर्वाचित नगर पार्षद को बधाई दी गई। उमेश सिंह विस्तारक, श्रीमती उषा आर्य, सह प्रभारी सत्यदेव यादव, विशेष रूप से उपस्थित थे एव पूरी कार्यकारिणी उपस्थित रही। बैठक में संजय चौहान मंडल महामंत्री, सुंदरलाल बिठाना, अशोक मुद्गल, दीपा भारद्वाज, मंडल उपाध्यक्ष कैलाश चंद जांगिड़, के.के. कौशिक, जयमाला कौशिक, महेश स्वामी, नरकेश यादव ,सचिव दीपेश भार्गव, रोशन लाल, रेखा धींगरा, गिरीश सिंगला, तिलकराज, आईटी सेल प्रमुख दीपक ठाकुर, परविंदर किराड़, मीडिया प्रभारी राजेश सैनी, कोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, जगमोहन अग्रवाल, शुभम भारद्वाज, पवन गुप्ता, नीलांबर,फतेह चंद, करण सिंह, नंदलाल , आजाद, राजेंद्र, त्रिभुवन, अशोक डाटा, विष्णु ठठेरा, संजय, प्रेमराज, सुरेंद्र यादव, सुमन, उर्मिला, रजनी, कृष्णा, मंजू, अमित, अशोक, जितेंद्र व वीरेंद्र उपस्थिक रहे।