संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर गांव कुंड स्थित डॉ. दीनदयाल अस्पताल परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता डा. अरविंद यादव, मंडल अध्यक्ष जीतू चेयरमैन माजरा, यशु प्रधान, मा. नरेंद्र यादव न्यू ईरा, चेयरमैन दयानंद धामलावास, जीवनराम गर्ग, मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद, डा. एचडी यादव, प्रदीप ठेकेदार नारायणपुर खोल, पैक्स चेयरमैन विनोद शर्मा खोरी, डा. कंवर सिंह बासदूधा व डा. इंद्र कुमार शर्मा लिसान मौजूद थे।