डॉ बी आर अंबेडकर पार्क एवं पुस्तकालय में विभिन्न सामाजिक संगठनों व अनुसूचित जाति समाज की ओर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती,महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती व बी पी मंडल की स्मृति संयुक्त रूप से से डॉ बी आर अंबेडकर पार्क में पुस्तकालय मॉडल टाउन में प्रातः 9:30 बजे मनाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रामधन पहुँचे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप रामौतार यादव एकलव्य सेवानिवृत्त डीएफएससी रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पार्षद कुसुमलता ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर पार्षद रमेश मोरवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेवा स्तम्ब के प्रधान जगदीश प्रसाद डहीनवाल ने किया। एडवोकेट रामधन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचारों से ही आज दलित,पिछड़ा व शोषित वर्ग जिन्दा बच रहा है।
इसलिए हमें अपने अधिकारों को बचाने के लिए एकजुटता का परिचय देकर संघर्ष करना होगा। आज राजनीतिक लोगो ने हमें पग पग पर जातियों व धर्म मे बाट दिया गया । जोकि देश के लिए बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता हैं। मुख्य वक्ता के रूप में रामोतार एकलव्य ने कहा कि बाबा साहेब को जानने के लिए शिक्षा को प्राप्त करना जरूरी है इसके साथ ही अंधविश्वास से अपने आप को जितना दूर रखोगे उतना ही समाज का विकास होगा।रामौतार एकलव्य ने कहा कि देश मे जब तक धन धरती व दौलत का समान बंटवारा नही होता तब तक समानता का अधिकार पूर्णतया लागू नही होगा। अध्यक्षता कर रही नगर पार्षद कुसुमलता ने कहा कि जब तक सभी लोग घर की महिलाओं को बाबा साहेब के विचारों से अवगत नही कराओगे तब तक समाज का पूर्ण विकास नही हो सकता क्योंकि ज्यादातर महिलाओं को बाबा साहेब, सावित्री बाई फुले सहित महापुरुषों के बारे सम्पूर्ण ज्ञान नही है जिनकी वजह से आज महिलाओं को समझ मे सम्मान मिला है । इस अवसर पर आरपी सिरोहा, भगतसिंह सांभरिया, अभय सिंह डहीनवाल, राजेन्द्र प्रसाद जिनागल, रोशन लाल सेवानिवृत्त अंडर सेक्रेटरी , धनपत सिंह सेवानिवृत्त गिरदावर, सुभाष चंद, मोनिका मेहरा, संतोष अलवारिया, रामप्रकाश तोंदवाल,पूरन सिंह,सुनील खरखड़ीवाल, गोपीचन्द बढालिया, सुरजीत सिंह, दिनेश कुमार खरखड़ीवाल, ब्रह्मप्रकाश भगवान सिंह बामसेफ ,बाबूलाल कबीर पंथी एडवोकेट चाँद राम, एडवोकेट राजेन्द्र सिंह, जितेंद्र कुमार मेहरा, मोतीलाल मोरिया, राहुल कुमार, हिम्मत सिंह नरेन्द्र भटेड़िया, होशियार सिंह अरोदिया सुनील कुमार, प्रमोद कुमार ,सुरेश कुमार श्याम लाल दीपक कुमार ,धर्मबीर सिंह, सूबे सिंह,सुरेन्द्र कुमार नारनोलिया, अमृत सिंह सहित अनेक लोगों ने बाबा साहेब को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किये।