भिंड में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग, पायलट और अन्‍य स्‍टाफ सुरक्षित

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 29 मई को भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग होने से हड़कंप मच गया. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग भिंड और उत्तर प्रदेश के इटावा के बीच स्थित जखोली गांव में हुई. पायलट ने किसान बाबूराम के खेत में चिनूक को उतारा. इस घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई. इस दौरान किसी जान-माल की हानि की खबर नहीं है. नयागांव थाना इलाके में हुई इस घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई.

जानकारी के मुताबिक, 29 मई की सुबह जखोली गांव में गांववाले अपने-अपने खेतों पर काम कर रहे थे. इस दौरान उन्हें अचानक गड़गड़ाती तेज आवाज सुनाई दी. गांववालों ने देखा तो आसमान से हेलीकॉप्टर नीचे आ रहा था. ये देख गांववालों ने खेत खाली कर दिए. एयरफोर्स के पायलट ने लैंडिंग के लिए बाबूराम का खेत चुना. यहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग बिना किसी परेशानी के हो सकती थी. पायलट ने धीरे-धीरे हेलीकॉप्टर को लैंड कराया और इंजन बंद करके बाहर आ गया.

दहशत में आ गए गांववाले
हेलीकॉप्टर के लैंड होने की खबर जैसे ही गांववालों को लगी, वैसे ही वे बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठे होने लगे. देखते ही देखते ही हेलीकॉप्टर के पास जबरदस्त भीड़ लग गई. लोगों ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना और फोटो खींचना शुरू कर दिया. लोग चिनूक हेलीकॉप्टर को सामने देखकर हैरान थे. गांववालों ने कहा कि वे इस हेलीकॉप्टर को देखकर हैरान हैं. क्योंकि, उन्होंने इतना बड़ा हेलीकॉप्टर पहले कभी नहीं देखा. गांववालों ने बताया कि जब तक हेलीकॉप्टर को नहीं देखा था, तब तक उसकी आवाज सुनकर वे दहशत में आ गए थे.

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रवाना
इस बीच भीड़ में से किसी ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सुनते ही प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके की ओर रवाना हो गए. बता दें, इस लैंडिंग के दौरान किसी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है. पायलट सहित पूरा स्टाफ सुरक्षित है. अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: