महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नागपुर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया है। अगले एक सप्ताह तक ये लॉकडाउन लगाया गया है। 15 से 21 मार्च तक ये लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सुविधाओं और इसके आवाजाही को ही अनुमति रहेगी। इस बात की जानकारी नागपुर के पालक मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को दी है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से अब एक्टिव मरीजों की संख्या करीब एक लाख हो गई है। वहीं, देश में बुधवार को कोरोना के फिर से बढ़ते मामले में सबसे अधिक रिकॉर्ड 22 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,854 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 18,100 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,38,146 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4628 से घटने से 1,89,226 हो गये हैं। इसी अवधि में 126 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,189 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक इन जिलों से आ रहे मामले
पुणे, नासिक, थाणे, मुंबई, नागपुर जैसे शहरों से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बाद महाराष्ट्र की चिंता फिर से बढ़ गई है। इसको देखते हुए नागपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। अब अन्य शहरों में क्या किया जाता है, ये देखना होगा। बुधवार को आए आंकड़ों के मुताबिक नागपुर में 1860 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पुणे में सबसे अधिक 2507 मामले दर्ज हुए हैं। थाणे और मुंबई में क्रमश: 1131 और 1539 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
पुणे में इस वक्त 18,474 एक्टिव मरीज हैं जबकि नागपुर में 12,724, थाणे में 10,460, मुंबई में 9,973 और अमरावती में 5,259 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
Delayed complications occur less frequently but are substantially more serious pastillas priligy en mexico