राज इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया महिला दिवस

कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी में महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया गया I इस अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की अध्यक्षता विद्यालय परिवार की पूजनीय जय ,सैनी ने कीI  महिला दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में कार्यरत सभी महिलाओं को मंच पर बुलाया गया और उन्हें महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी गईI 

सबसे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ जय सैनी के द्वारा केक काटकर किया गया I विद्यालय निदेशक नवीन सैनी, जितेंदर सैनी व हेमंत सैनी, प्रधानाचार्य अनिल मखीजा, उपप्रधानाचार्य निधि सैनी, स्कूल कोऑर्डिनेटर निशा यादव, दीपिका शर्मा, जयश्री मैम, अन्नू मैम सभी ने महिला दिवस पर महिला की महिमा का गुणगान किया व उपस्थित सभी महिलाओं को निडर रहने की प्रेरणा दीI कार्यक्रम में अध्यापिकाओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें नारी की शक्ति का वर्णन किया गया थाI हिंदी अध्यापिका राजबाला यादव व अंजू ने एक लघु नाटक प्रस्तुत कियाI मुझे भी एक रविवार चाहिए में राजबाला, अंजू, प्रियंका, इंदु और भारती ने अपनी भावनाए दर्शायीI अंत में सभी अध्यापिकाओं को खुला मंच प्रदान किया गया जहाँ सभी अध्यापिकाओं ने आनंद मग्न होकर नृत्य किया Iकार्यक्रम को देखकर सभी महिलाएँ हर्षोल्लास से भरपूर दिखाई दे रही थीI कार्यक्रम के अंत में सभी को केक वितरित किया गयाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *