रणघोष अपडेट. कोसली
गांव लूखी निवासी और नवोदय विद्यालय करीरा में काउंसलर के पद पर कार्यरत विकास यादव ने मनोविज्ञान विषय में सीबीएससी नेट की परीक्षा पास की। विकास ने अपनी केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा से मनोविज्ञान विषय में एमए की है। इसका श्रेय उसने अपने पिता कर्णपाल सिंह, माता सत्यवंती, चाचा सत्यपाल प्रिंसिपल व गुरु प्रोफेसर उमेद सिंह और प्रो निधि वर्मा को देते हैं जिन्होंने उनका मार्गदर्शन किया। इस शुभ अवसर पर अंग्रेजी प्रवक्ता डॉक्टर सुभद्रपाल, समाजशास्त्र प्रवक्ता संजीव कुमार, युद्धबीर, एलआईसी ऑफिसर ऋषिदेव आदि अनेक ने बधाई देकर सम्मानित किया l