कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सोमवार को गांव गुरावड़ा में 80.65 लाख रुपये की लागत से बने नहरी पानी के बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार आमजन से जुड़ी समस्याओं के निवारण को लेकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उसी कड़ी में प्रदेश सरकार हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध है। इस दिशा में कोसली विधानसभा क्षेत्र के 82 गांवों में पाइप लाइन बदलने का कार्य जारी है। इतना ही नहीं अभी तक यह लाइन ट्यूबवैल कनेक्शन से जुड़ी हुई थी, जिसे अब मुख्य लाइन से जुड़वा दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री से विशेष रुप से निवेदन किया। जिसके बाद यहां नहरों में अभी तक मिलने वाले 310 क्यूसिक पानी को 750 से 810 क्यूसिक तक करवाने का कार्य भी किया गया है। इस अवसर पर अनिल पाल्हावास, मंडल अध्यक्ष इंदर राव, डीएम यादव, मंडल महामंत्री कमल, सचिव जयराज, अमित उपाध्यक्ष, रोशन पंच, नेमी सैनी, रविंद्र मोंटू, सतीश, मैनपाल चौहान, मनोज पंच, कृष्ण पंच, चरण सिंह, युद्धवीर सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।