जिला रेवाड़ी के सेक्टर तीन निवासी विनोद प्रधान गुर्जर की पुत्री मानसी ने जे.आर.एफ 2020 की परीक्षा में 99.4904 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की। गुर्जर समाज प्रधान चरण सिंह खटाना, अशोक पहलवान,कैलाश चंद्र सिराधना, त्रिलोक चंद तौंगड,जग्गी पहलवान, विजय पंच, राजेश खटाना,राजेन्द्र पटेल व हिमांशु सिराधना ने बेटी मानसी व उनके परिवार जनों को बधाई व शुभकामनाएं दी। मानसी के दादा कृष्ण कुमार तौंगड ने बताया कि बेटी मानसी ने हालही में अभी कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय से एम. कॉम की पढ़ाई पूरी की है व पिछले वर्ष मानसी द्वारा नेट की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी।