विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर लावण्या फाउंडेशन ने किया नाटक आज के पटेल का मंचन

विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर लावण्या फाउंडेशन ने किया नाटक आज के पटेल का मंचन विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर जीआर इंटरनेशनल स्कूल एवं लावण्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित ‘आज के पटेल नाटक’ का मंचन किया अवसर पर मुख्य अतिथि के  रूप में स्कूल के चेयरमैन विजय पाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य दीपक कौशिक ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया  |  लावण्या फाउंडेशन के कलाकारों ने डॉ प्रदीप कुमार द्वारा लिखित नाटक में सरदार पटेल के विचारों व देश की आजादी में उनके योगदान को प्रदर्शित किया I मुख्य अतिथि ने कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रंगमंच एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से समाज में होने वाले हर सकारात्मक व नकारात्मक बदलाव कि  अककाशी बड़े ही सूक्ष्म अंदाज में की जाती है रंगकर्मी अपने अभिनय से समाज की कुरीतियों को दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत कर सामाजिक ताने-बाने पर कटाक्ष करते हुए समाज की संरचना को सुंदर आकार देने का जो प्रयास करता है वही रंगमंच की एक विशेष उपलब्धि है संस्था के पदाधिकारी विवेक यादव ने बताया कि नाटक में देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के बलिदान के महत्व को दिखाया गया कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बताया कि वर्तमान में सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने वालों की कमी है व सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारो का अनुसरण करके किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है
इन्होंने निभाई भूमिका 
नाटक में निर्देशक की भूमिका में डॉ अंकुर खेर, सरदार पटेल की भूमिका में गजानंद उर्फ राघव, मौलाना आजाद मयंक सैनी, जिन्ना ललित वर्मा, पंडित नेहरू हिमांशु गुप्ता, सुनामी पंकज मेहंदीरत्ता, कृपलानी कशिश बत्रा, निजाम धीरज शर्मा व चाय वाले के भूमिका में करण सैनी ने अभिनय किया इस अवसर पर लावण्या फाउंडेशन से झम्मन सिंह, अनिल दोचानिया अभय व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *