सोमवार को कोविड संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने रेवाड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सुविधाओं को बढ़ाने के साथ–साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही संबंधी शिकायत भी की। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोसली अस्पताल में कोविड-19 से निपटने को पूर्ण सुविधाएं नहीं है। वहां आवश्यकतानुसार 40 अतिरिक्त बैड रखवा दिए गए हैं, लेकिन गंभीर रोगियों को रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने कोसली में वैटिंलेटर स्थापित किए जाने की भी मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने तीन रेवाड़ी के साथ–साथ कोसली में दो वैटिंलेटर स्थापित करने की घोषणा कर दी। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जिले का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाकर 11 एमटी करने की मांग करते हुए कहा कि पर्याप्त ऑक्सीजन के अभाव में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पतालों के साथ–साथ ऐसे बहुत से रोगी हैं, जिन्हें घरों पर आक्सीजन की आवश्यकता होती है। इसलिए आक्सीजन कोटा भी बढ़ाया जाए। विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारियों की शिकायत करते हुए उन्हें लताड़ भी लगाई। जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़े। किसी भी लापरवाह अधिकारी व कर्मी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।