अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रेवाड़ी द्वारा केएलपी कॉलेज में हुआ धरना प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रेवाड़ी द्वारा केएलपी कॉलेज रेवाड़ी में धरना प्रदर्शन किया। हाल ही में आईजीयू द्वारा जारी किए गए प्रमोटेड विद्यार्थियों के रिजल्ट्स में अधिकतर विद्यार्थी फेल हैं विद्यार्थियों का कहना है कि उनके फेल होने की सबसे मुख्य वजह इंटरनल मार्क्स कम दिए जाना है। विद्यार्थियों का कहना है कि कोरोना काल में ना तो कक्षाएं लग पाई ना ही लॉकडाउन के कारण आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा हो पाई और कुछ विद्यार्थी संसाधनों की कमी के कारण असाइनमेंट भेजने में भी असफल रहे। ऐसे में कॉलेज द्वारा 20 में से जीरो, एक या दो नंबर देना बिल्कुल गलत है ऐसे विद्यार्थी जिनके पिछले सेमेस्टर में कोई रिअपीयर नहीं थी उन्हें भी गलत इंटरनल मार्क्स की वजह से कुछ विषयों में फेल कर दिया गया है। ऐसे में खेल भी कॉलेज की अभाविप इकाई ने छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को प्रशासन के समक्ष रखा तथा प्रशासन के समक्ष मांग रखी कि इंटरनल एसेसमेंट में जीरो एक या दो नंबर देना बिल्कुल गलत है विद्यार्थियों को कोरोना कॉल में जिम परेशानियों का सामना करना पड़ा उन को ध्यान में रखते हुए कम से कम 8 या 10 नंबर मिलने चाहिए। केएलपी कॉलेज द्वारा उन विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट की कॉपी जमा कराने के लिए कहा गया था जिनको लगता है कि उनके इंटरनल में कम अंक दिए गए हैं। लेकिन जब एक छात्रा अपने अध्यापिका के पास अपना रिजल्ट लेकर गई और इंटरनल मार्क्स कम लगाने का कारण पूछा तो बताया गया कि छात्रा ने असाइनमेंट नहीं जमा कराए थे तब छात्रा ने ईमेल के द्वारा जमा कराए गए असाइनमेंट की कापी अपने विभाग में दिखाई तो यह कह कर टाल दिया गया कि अब कुछ नहीं हो सकता। ऐसे में महाविद्यालय प्रशासन का कोई भरोसा नहीं किया जा सकता कि वह विद्यार्थियों के परिणाम में त्रुटियों को लेकर गंभीर भी है या नहीं। इसीलिए विद्यार्थी परिषद ने  सभी विद्यार्थियों से उनके रिजल्ट की कॉपी लेकर प्रशासन के समक्ष यह मांग रखी की सभी कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों के इंटरनल मार्क्स रिवाइज किए जाएं तथा दोबारा विश्वविद्यालय भेजी जाएं क्योंकि अकेले-अकेले विद्यार्थी की समस्या का समाधान करना अधिक समय लेगा तथा महाविद्यालय प्रशासन के रवैए से ऐसा लग भी नहीं रहा कि वे त्रुटियों को दूर करेंगे। सुबह 10:00 बजे से विद्यार्थी कॉलेज के मेन गेट के बाहर बैठे रहे, प्रोटेस्ट के 2 घंटे बाद प्रिंसिपल आए और उन्होंने छात्रों की सभी मांगें मानने से मना कर दिया। उनके मना करने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज के मेन गेट को बंद कर दिया व जब तक यह सभी मांगे ने मान ली जाए तब तक इस गेट को बंद रखने का निर्णय लिया । उसके बाद तहसीलदार आए हुए उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि वे विद्यार्थियों की सभी मांगे के लिए प्रशासन से बात करेंगे परंतु यह बातचीत भी बेनतीजा निकली। इसके बाद अभाविप ने कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंकने की तैयारी कि वह पुलिस प्रशासन द्वारा बल का प्रयोग करते हुए उन्हें पुतला फूंकने से रोका गया। छात्र शक्ति इस बात पर अड़ी रही उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल का पुतला फूंका। विद्यार्थी 5:00 बजे तक प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर डटे रहे उसके बाद प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों का ज्ञापन स्वीकार किया तथा एबीवीपी ने 2 दिनों में सभी विद्यार्थियों के इंटरनल मार्क्स रिवाइज करने का समय दिया और कहा यदि 2 दिनों में जिन भी विद्यार्थियों के पांच से कम नंबर दिए गए हैं उन्हें रिवाइज नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद एक बड़ा अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विनय यादव, विभाग संगठन मंत्री मनदीप नैन, प्रांत मीडिया संयोजक सौरभ यादव, सेवार्थ विद्यार्थी जिला संयोजक योगेश भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सैनी ,नगर सह मंत्री सागर यादव, एनसीसी जिला संयोजक मोहित शर्मा, सौरव यादव नारनौल, छात्राओं में सुहाना शर्मा ,अंजलि, दिशा ,अंजली, नेहा, ऋतु अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *