अहीरवाल के लोगों में कूट-कूट भरी है देश भक्ति की भावना : डा. बनवारी लाल

 हरियाणा के सहकारिता मन्त्री डा बनवारी लाल ने वीरवार को गांव खालेटा में सूबेदार ताराचन्द उनके पुत्र वेदप्रकाश कर्ण सिंह द्वारा बनवाए गए शहीद स्मारक शहीद रामकरण यादव कि प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर श्रद्घासुमन भी अर्पित किए।

डा. बनवारी लाल ने शहीद रामकरण यादव की प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  कठिन से कठिन परिस्थितियों में हमारे सैनिक देश रक्षा करता है, ऐसे वीर सैनिकों को जन्म देने वाले मातापिता धन्य है, जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर देते है। उन्होंने कहा कि  शहीद रामकरण यादव  की याद में उनकी प्रतिमा शहीद स्मारक  का अनावरण करवाया उसके लिए परिजन  बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि शहीद की प्रतिमा से आने वाली युवा पीढ़ी को देश भक्ति कि प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि शहीद रामकरण यादव ने प्राणों की  आहुति देकर देश का नाम रोशन किया है, उनकी शहादत से युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर बावल नगरपालिका के चेयरमैन अमरसिंह महलावत, यशु , डॉ.अरविंद यादव, जीतू चैयरमेन, बिक्रम पाण्डेय, दयाराम, सत्यरूप, चन्दन सिंह, तारा चन्द, सिंह राम ,अतरसिह, हरीश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *