आईजीयू के 8 एकड़ में बनेगी खेल एकादमी, एनएसएस कैंप में वीसी की घोषणा

इंदिरा गांधी विश्विधालय में दो दिवसीय एनएसएस कैम्प का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विवि कुलपति प्रो. एसके ग़क्खड एनएसएस समन्यक डॉ. दीपक गुप्ता द्वारा किया गया जिसमें कुलपति द्वारा केम्प में शामिल हुए सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी कहां इस करोना काल के बाद विवि में यह दो दिवसीय कैंप  विवि के लिए किसी त्योहार से कम कार्यक्रम नहीं लग रहा। इसमें सभी स्वयंसेवक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कुलपति ने सभी स्वयंसेवकों को उपहार स्वरूप लगभग 8 एकड़ में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनवाँने का आश्वॉशन भी दिया और कहा इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन का श्रय भी एनएसएस॰ स्वयंसेवकों को ही जाएगा। इनके द्वारा ही इस स्थल को साफ़ करके एक नया रूप देने का कार्य एनएसएस टीम करेगी। इसके साथ ही कैंप के प्रथम दिवस को सभी स्वयंसेवकों द्वारा सर्वप्रथम एक वॉलीबाल ग्राउंड बनाने के लिए श्रमदान किया गया। इसके उपरांत विभिन्न क्लचर गतिविधियों का भी आयोजन हुआ जिसमें विविव कीं पूर्व छात्रा समाजिक कार्यकर्ता ज्योति यादव ने एनएसएस स्वयसेवकों को सम्बोधित करते हुए सभी स्वयंसेवकों को समाजिक क्षेत्र राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए आह्वान किया। इसके साथ कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुशांत यादव डॉ. भारती ने भी अपने विचार रखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *