आरपीएस 10वीं बार बना बाल भवन चैंपियन,110 पोजीशन पर आरपीएस की प्रतिभाओं का कब्जा

बीते वर्ष राज्य स्तर पर भी रहा था ओवरऑल चैंपियन


रणघोष न्यूज. महेंद्रगढ़


 जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल महोत्सव 2021 ऑनलाइन प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल के बच्चों ने धमाल मचाते हुए आयु वर्गों के 27 इवेंट्स में 110 स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर ओवरऑल ट्रॉफी पर  कब्जा किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव, ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजीनियर मनीष राव, प्राचार्य सुभाष यादव, उपप्राचार्य रविंद्र तंवर, डीन एलएन गौड, पवन तिवारी, जिले सिंह, विंग हेड  सुनील यादव, प्रीति शर्मा, अनीता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना।

इस मौके पर डॉ. ओपी यादव ने कहा की इस बात में कोई शक नहीं है कि महेंद्रगढ़ शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपने कदम लगातार तेजी से आगे बढ़ा रहा है। कोरोना महामारी के दौर में बाल भवन द्वारा आयोजित जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय की प्रतिभाएं अव्वल भूमिका में हैं।  चेयर पर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस ग्रुप ने कोरोना काल में भी विकल्प तलाशते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतरीन कार्य किया। इस दौरान ग्रुप के  बच्चों ने शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी ऑनलाइन भागीदारी दर्ज करते हुए नई बुलंदियां हासिल की। प्राचार्य सुभाष यादव ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाया जाता है।  प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धर्मेश कौशिक ने बताया बाल भवन द्वारा आयोजित पेपर क्राफ्टिंग, कैलीग्राफी, स्टेज सोलो क्लासिकल डांस, सोलो पैट्रियोटिक डांस, योगासन शो, ढोलक- नगाड़ा -बैंजो बजाने सहित निबंध राइटिंग जिसका टॉपिक कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने बारे जागरूकता या कोविड-19 आपसे मदद देने बारे में जागरूकता रहे। उन्होंने बताया कि बीते एक दशक से बाल कल्याण परिषद नारनौल के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल  की प्रतिभाएं ओवर ऑल चैंपियनशिप है। इस वर्ष 10वीं बार जिला स्तर पर ओवर ऑल चैंपियन बनी है। स्मरण रहे कि बीते वर्ष राज्य स्तर पर आरपीएस की प्रतिभाओं ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा कर जिले का नाम पर देश में रोशन किया था। उन्होंने बताया कि इस बार भवन द्वारा साप्ताहिक इवेंट्स के परिणाम जारी किए हैं। पहले व दूसरे सप्ताह में अच्छे परिणाम के साथ साथ तीसरे सप्ताह के परिणाम में भी आरपीएस की प्रतिभाएं छाई रही। सभी इवेंट्स में आरपीएस की प्रतिभाओं ने 110 स्थानों पर कब्जा किया है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने चयनित विद्यार्थियों के साथ साथ उनके प्रशिक्षक ज्योति, रचना, संजय सोनी, नसीब खान, मोनिका, अजीत, हेमंत, सुनील, इंद्रजीत, ईश्वर सैनी, मोहनलाल, प्रदीप कुमार सहित अन्य सभी प्रशिक्षकों के कार्यों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *