इनेलो कार्यकर्ताओं ने चौधरी देवीलाल को याद किया

इनेलो जिला इकाई ने मंगलवार चौधरी देवी लाल की 20वीं पुण्यतिथि पर  श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित की। इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने ताऊ देवीलाल को किसान, कमेरे तथा गरीबों का हितैषी बताया और कहा कि आज किसान और कमेरा वर्ग सब से ज्यादा दुखी है, ऐसे में लोगों को चौधरी देवी लाल की आम आदमी को लाभ देने वाली नीतियों की याद आती है। डॉ. राजपाल यादव ने कहा कि  अलग हरियाणा राज्य को बनवाने में सबसे बड़ा योगदान चौधरी देवी लाल का रहा है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जन्म-दिन और पुण्य-तिथि पर सरकार को कार्यक्रम कर उनको याद करना चहिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने महापुरुषों को याद रख सके और युवा उनके दिखाए रास्ते पर चल कर लोगों की भलाई के कार्य कर सकें। इस अवसर पर इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा,युवा जिला प्रधान सरजीत महलावत, बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, एससी सेल जिला संयोजक जगदीश प्रसाद डहीनवाल,शहरी प्रधान वरूण गाँधी,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष जीतू डोहकी, किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल, युवा रेवाड़ी प्रधान जस्सू राव मीरपुर,जसवंत सिंह शाहपुर, सुखिनन्द दहिया सुठानी,अमरदीप ढिल्लो बनिपुर, इन्द्र सिंह मीरपुर, नरेश राव उत्तम नगर ,राकेश, सोनू सैनी, सतपाल मामड़िया,  नवीन हाँसका सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *