एसडीएम बावल द्वारा मार्किट का किया गया औचक निरीक्षण

–गाइडलाइन की पालना न करने पर बावल में दुकानदारों के किए चालान


उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर बावल एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम के साथ बावल मार्किट का औचक निरीक्षण किया तथा सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना न करने पर 5 दुकानदारों के चालान किए।एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि किसी दुकानदार द्वारा सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अवहेलना की जाती है तो दुकानों को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कहीं भी कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 खतरनाक वैश्विक महामारी है। इससे पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। ऐसे में इसके संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि सभी नागरिक कोविड-19 के लिए जारी एसओपी की पालना करें ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार सरकार के दिशा निर्देशों की पालना नहीं करता है तो उसका चालान किया जाएगा और फिर भी अवेहलना करते पाया जाएगा तो उसकी दुकान को सील किया जाएगा और उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी कार्यवाही हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार ऐसे किसी भी ग्राहक को सामान ना दे जो मास्क ना लगाए हुए हो। दुकानदार यह भी सुनिश्चित करें कि उसके पास सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था हो। दुकान पर ग्राहक निर्धारित स्थान पर ही खड़े हों और ग्राहक भी कम से कम 6 फुट की दूरी पर खड़े होने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *