करोना की लड़ाई में ट्रेनिंग लेने आए विकास का अहम योगदान, किया सम्म्मानित

संस्कार समारोह स्थल ड़हीना में ग्रामीणों द्वारा फरमिसट ट्रेनिंग स्टूडेंट का विदाई   सम्मान समारोह किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव ने कहा मैंने अपने जीवन में नौकरी पूरी होने पर तो विदाई समारोह देखे है परंतु सिर्फ़ तीन महीने की ट्रेनिंग करने आए स्टूडेंट का ग्रामीणों द्वारा  इतना बेहतरीन विदाई समारोह आयोजित किया गया यह पहली बर देखा हैं।  वाक़ई ही करोनाकाल के दौरान मे जो विकास ने काम किया है वो बेहतरीन है। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमन यादव ने कहा की इनकी काम मे इतनी लगन हैं कोई भी काम हो मेरे पास आते ओर कहते कोई ओर काम हैं तो बताओ ये बड़ा मेहनती है। इनकी ट्रेनिंग इंचार्ज पीएचसी पर आईसीएन मनजीत यादव ने कहा विकास एक करोना योद्धा है जहां ट्रेनिंग स्टूडेंट्स की ड्यूटी केवल पांच-  छह घंटे की होती है।  विकास ने कोरोना काल में पीएचसी स्टाफ़ के साथ सोलह सोलह घंटे काम किया। जब पीएचसी का स्टाफ़ करोना पॉजीटिव  हो गया स्टाफ़ की कमी हुई तो अपने काम सिखने के साथ साथ उसने सिरों सर्वे कैंप में, मेघा क़ोविड़ कैम्प में, क़ोविड़ की सेंपलिंग  में भी ड्यूटी निभाई। बहुत थोड़े समय में ही उसने पीएचसी क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली। उसे विधायक कोसली से लेकर कई समाजिक संस्थाओं द्वारा उसके सराहनीय काम के लिए सम्मानित भी किया गया। इस पीएचसी स्टाफ़ की तरफ़ से डॉक्टर अनुराधा, रिंकु, रवि, बंटी ने उनको बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर एसएस ग्रुप के चैर्यरमन कुलदीप यादव, गुलशन, सुधीर यादव, सत्यप्रकाश, दलबीर. परवीन, कविन्द्र, शेखर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *