किसानों ने लगाए नारे- तेल के दाम हद से पार, बंद करो ये अत्याचार

पैट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों को लेकर कितलाना टोल पर किसानों ने रोषस्वरूप “तेल के दाम हद से पार, बंद करो ये अत्याचार” के जोरदार नारे लगाते हुए विरोध जताया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 63 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद बंगाल चुनाव के बाद पैट्रोल और डीजल में 3 रुपए से अधिक प्रति लीटर की बढ़ौतरी हो चुकी है आज पैट्रोल 91.65 और डीजल 85.04 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यही हाल गैस का है जिसकी सब्सिडी सरकार हड़प चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 50 प्रतिशत से अधिक एक्साइज और वेट के रूप में टैक्स पैट्रोलियम पदार्थों पर थोप रखा है लेकिन टैक्स कम करके जनता को राहत नहीं देना चाहती।        उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में किसानों को बदनाम करने पर तुली है  जबकि आज भी टोल पर 200 के करीब किसानों ने वैक्सीन लगवाई है। अभी तक टोल पर कोई संक्रमित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हम कोरोना को भी हराएंगे और सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे।    संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चले रहे धरने के 149वें दिन खाप सांगवान चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई, श्योराण खाप पच्चीस के प्रधान बिजेंद्र बेरला, फौगाट खाप उदयवीर फौगाट,  किसान सभा के धर्मबीर समसपुर, चौगामा खाप के मीरसिंह, राज सिंह जताई, सुभाष यादव, सुखदेव पालवास, संतोष देशवाल, रतन्नी देवी, बलबीर बजाड़ ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उसके पास 48 घंटे बाकी हैं और वो हिसार में बेकसूर किसानों पर बनाये मुकदमें वापस ले नहीं तो 24 मई को हिसार में कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर सरकार को झुकने पर विवश कर देंगे।  इस अवसर पर स्वामी सदानंद सरस्वती, मास्टर शेर सिंह, गंगाराम श्योराण, मास्टर ताराचंद चरखी, सुरजभान सांगवान, राजू मान, सुरेन्द्र कुब्जानगर, धर्मेन्द्र छपार, सुशील साहुवास, राजकुमार हड़ौदी, मास्टर ओमप्रकाश कितलाना, देशराम भांडवा, जगदीश हुई, चंद्र चमार, राजबीर बोहरा, परमजीत फतेहगढ़, होशियार सिंह पहलवान, बलजीत मानकावास, डॉ राजू गौरीपुर, महाबीर चांग, मुकेश निमड़ीवाली, सुरेंद्र अजितपुर, कृष्ण प्रजापत, सत्यवान कालुवाला, डॉ चंदन सिंह, राजा चुहड़का, रामफल स्वामी, जेपी बड़दू, ओमप्रकाश प्रजापति इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *