पीएम मोदी ने साबित कर दिया वे किसानों के सबसे बड़े हितैषी: डॉ. बनवारीलाल

राज्य के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने  कहा की खाद के दाम में सब्सिडी बढ़ा कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वे किसानों के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी किसान हित में काम कर रहे हैं और 2022 तक किसानों की आय दुगनी करना चाहते हैं। उन्होंने हरियाणा के किसानों की ओर से खाद के दाम घटाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

डॉ. बनवारीलाल शनिवार को  बावल में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से खाद का कट्टा 1200 रुपए का मिलता था जबकि 500 रुपए सब्सिडी थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1700 रुपए मैन्युफैक्चर कास्ट पड़ती थी। उन्होंने कहा कि अब कच्चे माल की भाव बढने की वजह से लागत 2400 रुपए पहुंच गई थी। कोरोना काल में उत्पादन लागत बढऩे से किसानों को समस्या आ रही थी। अब 700 रुपए का भार सरकार ने अपने ऊपर लिया है पहले जो 500 रुपए सब्सिडी थी उसे मिलाकर अब 1200 रुपए सरकार अपने खजाने से देगी। इस फैसले से किसानों को लगभग 15 हजार करोड़ का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी 1 करोड़ 20 लाख कट्टे डीएपी की खपत है और 850 करोड़ का फायदा हरियाणा के किसानों को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *