कुंड में सितारा होटल पर जुटे कांग्रेसी

दीपेंद्र बोले-9 साल में कुछ नहीं किया, इस बार प्रदेश में कांग्रेस आ रही है


 –एम्स की घोषणा में भी झोल, एक ईंट तक नहीं लगाई, हमारी सरकार बनने पर बनाएंगे


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद चौधरी दीपेन्द्र हुड्‌डा एक दिवसीय दौरे पर रेवाड़ी पहुंचे। नारनौल जाते समय उनका कुंड बैरियर के पास हाइवे पर स्थित होटल सितारा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा, इनेलो और जेजेपी से जुड़े कई सरपंच, पूर्व सरपंच व अन्य पदाधिकारियों ने दीपेन्द्र हुड्‌डा के मार्फत कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की। इस मौके पर सांसद दीपेन्द्र हुड्‌डा के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान, महेन्द्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, पूर्व मंत्री नरेन्द्र यादव के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी भी मौजूद रहे। सांसद दीपेन्द्र हुड्‌डा ने कहा कि पिछले 9 साल में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार ने कुछ नहीं किया। अब प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ अपना भविष्य देख रही है। उन्होंने कहा कि मैं ये कह सकता हूं कि भाजपा और जजपा जा रही है और 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार हरियाणा में आ रही है।
दीपेन्द्र हुड्‌डा ने कहा कि आज प्रदेश की हालत खराब है। प्रदेश विकास के मामले में पटरी से उतर गया है। जो हरियाणा प्रदेश आज से 9 साल पहले देशभर में पहले पायदान पर था उसे आज आखिर पंक्ति में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने लाकर खड़ा कर दिया है। सांसद ने कहा कि प्रदेश की सड़कों की हालत बहुत खराब है। प्रदेश में कोई नया काम नहीं हुआ। दक्षिणी हरियाणा में एम्स का ढिंढोरा पीटा गया, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं सरकार से आखिर पिछले 8 सालों में सरकार ने एम्स को लेकर क्या किया। एक ईंट तक नहीं लगी। क्षेत्र के लोगों को एम्स जैसे प्रोजेक्ट के नाम पर सिर्फ बरगलाया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर इस क्षेत्र में एम्स का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *