केंद्रीय सहकारी बैंक के बढ़ते कदम

महेन्द्रगढ़ जिले के पहले मोबाइल एटीएम का हुआ उद्घाटन


DSC_5680

प्रदेश के सहकारिता, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री डॅा. बनवारी लाल ने दी महेन्द्रगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के मोबाईल एटीएम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे मंत्री का स्वागत बैंक के चेयरमैन कंवर सिंह यादव सहित निदेशक मण्डल के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक प्रशांत यादव ने बताया कि यह जिला महेन्द्रगढ़ का पहला मोबाईल एटीएम है जिसका प्रयोग विभिन्न गांव कस्बों तक लोगों को बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए किया जाएगा। महाप्रबंधक ने बैंक की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि यह बैंक प्रदेश के श्रेष्ठ सहकारी बैंकों में शामिल है। इस बैंक के माध्यम से किसानों को ब्याज रहित ऋण प्रदान किया जा रहा है तथा संयुक्त देयता व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बेहद सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के समक्ष दी महेन्द्रगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अटेली से विधायक व कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सीताराम यादव ने भी मोबाईल एटीएम को आज के समय की जरूरत बताते हुए कहा कि सहकारिता के माध्यम से ही आम जन का कल्याण सम्भव है। उप-प्रधान बली राम यादव व नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ओमपाल छोकर ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. बनवारीलाल ने कहा कि सरकार की योजना के अंतर्गत सहकारी बैंकों में मेाबाईल एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना के भयावह दौर में भी सहाकरी बैंकों द्वारा जन-जन तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाई गयी है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के माध्यम से प्रदेश के सहकारी तंत्र को सुदृढ़ बनाने का काम कया जा रहा है। वहीं  उन्होंने लोगों से पैक्सों का कर्जा समय पर चुकाने की अपील भी की। दी महेन्द्रगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के नव-भवन का निर्माण शीघ्र ही शुरू कराने की बात भी मुख्य अतिथि द्वारा कही गयी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वो सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। इस दौरान यशपाल दहिया (उप-रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ, भिवानी), सुधीर अहलावत (सहायक रजिस्ट्रार), राजेन्द्र शर्मा, पृथ्वी चंद, रामनिवास, मोती सिंह तंवर, दीपक यादव, राजपाल निरीक्षक, सत्यानारायण (शिक्षा अनुदेशक) रामचंद्र, वेदप्रकाश (छोटेलाल), दयाराम यादव, गजराज, बलजीत, नरेन्द्र, पंकज, रितू, आशा, अशोक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *