कोरोना काल के बाद पहली बार तरीके से जागरण व मंगल पाठ हुआ

महासर माता भक्त मंडल भाग्य नगर हैदराबाद की ओर से मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर महासर माता मंदिर में माता का जागरण के साथ दिन भर मंगल पाठ हुआ। माता का भव्य दरबार सजाया हुआ था। माता के मंगल पाठ में माता के दर्शन करने के लिए भक्तगणों में उत्साहा देखा गया। महासर माता भक्त मंडल भाग्य नगर हैदराबाद के सदस्य दिनेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल , गोपाल अग्रवाल, नवरत्न कानोडिय़ा ने माता के भव्य दरबार में निशान यात्रा में मंगल पाठ में सेवा देने वालों को स्मृति चिन्ह व पट्टा व प्रसाद दे कर सम्मानित किया। कलाकार पंकज ओझा, नीलेश शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि ने माता के रात्रि के साथ दिन में गुणगान किया। माता का भजन हार गया, मैं अब तो मैया हार गया, महासर माता मने बुलाले पावन धाम, कट जाये सभी मेरे दु:ख व पाप पर भक्तगण झूमने पर मजबूर हो गये। इसके अलावा माता के दूसरे भजन म्हारे सिर पे है , मईया जी रो हाथ, महासर वाली को साथ, कोई तो म्हारा कांई,करसी, रे पर माता के श्रद्धालुगण झूमने पर मजबूर हो गये। कोरोना काल के बाद पहली बार इतने बड़े व भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में माता के दरबार में अपनी हाजरी लगा कर मिन्नौती मांगी। बड़ीसंख्या में महिलाएं, पुरूष, बच्चे  झूमते माता के गुणगान में सराबोर हो गये। मंगल पाठ में राजकुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नवरत्न अग्रवाल, रङ्क्षवद्र अग्रवाल ने माता के दारबार में आने वाले भक्तों को सम्मानित किया। महासर माता मंदिर के पुजारी आचार्य सुंदरलाल, महेश, भूनेश, गोपाल आदि ने आशीर्वाद दिया। महासर माताधाम पर नीलेश शर्मा, पंकज ओझा (हैदराबाद) आदि कलाकार माता की महिमा का गुणगान करेंगेे। निशान यात्रा में समाज सेवी राजकुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नवरत्न अग्रवाल, रङ्क्षवद्र अग्रवाल आदि ने यात्रा की भक्तों को कतार व तथा रास्ते में अनेक स्थानों पर जलपान व विश्राम के शिविर की व्यवस्था की। माता का विशेष प्रसाद भी बांटा वितरित किया। मंगल पाठ व जागरण में भक्त श्रीधर गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, रङ्क्षवद्र अग्रवाल, रविंद्र, नवरत्न, संगीता, आशीष, प्रवीण राता, महेश शर्मा, सुरेंद्र, मनीष, विद्या, संगीता, शीमा, पवन गुरु, नवीता, लेखक प्रदीप शर्मा, किशन सिंहल सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरूष भक्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *